कर लो तैयारी..सरकारी बैंकों में निकलने वाली है छप्पर फाड़ नौकरियां इनमें से अधिकतर लोगों की भर्ती आईबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षा से की जाएगी आपको बता दें कि यह परीक्षा कई सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए ली जाती है इसमें एक परीक्षा पास करके ही छात्र कई बैंकों में नौकरी का पात्र होगा।इससे पहले बैंक अलग-अलग परीक्षा लेते थे जिससे परिक्षार्थियों को काफी परेशानी होती थी। इस वित्त वर्ष के आखिर तक पीएनबी 6,500 क्लर्क और चार हजार अधिकारियों की नियुक्ति करेगा जबकि यूनियन बैंक 10,000, बैंक ऑफ बड़ौदा 4,000, इलाहबाद बैंक 1200, यूको बैंक 1100 और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 1870 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे।
![]() |
|

No comments:
Post a Comment
Thanks for your comment it will help us to improve www.RojgarSandesh.com India.